कार्यालयीन शब्दांवली

कार्यालयीन शब्दांवली

All | A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z
There are currently 456 names in this directory beginning with the letter A.
a brief note is placed below
संक्षिप्त टिप्पणीनोट नीचे रखा है

a list of caes disposed of is placed below
निपटाये गये मामलों की सूची नीचे रखी है

ab initio
आदित, प्रारम्भ से

ability
योग्यता

abort
विफलन- किसी भी प्रक्रिया को पूरा होने से पहले समाप्त करना या किसी त्रुटि की वजह से इसका स्वयं रुक जाना

above cited
उपर दिया गया, ऊपर उद्धृत

above given
उपरिलिखित, उपरिनिर्दिष्ट

above mentioned
उपयुरक्त, उपर उल्लिखित

above named
ऊपर नामित

above quoted
उपयुरक्त

above said
उपयुरक्त

abridge
संक्षेपण, कम करना

absence
अनुपस्थितिगैरहाजिरी अभाव

absence may be regularised by grant of leave admissible
स्वीकार्य छुट्टी मंजूर कर अनुपस्थिति नियमित की जाए

absence without permission
बिना अनुमति के अनुपस्थिति

absentee
अनुपस्थितगैरहाजिर व्यक्ति

abstract
सार

academic
शैक्षणिक, विद्या संबंधी, शास्त्रीय

accede to one's request
किसी की प्रार्थना स्वीकार करना

acceptability
स्वीकार्यता

acceptance
१ स्वीकृति २ प्रतिग्रहण (विधि)

acceptance of office
पद स्वीकार करनापद स्वीकृति

acceptance of tender
टेंडरनिविदा की स्वीकृति

accepted conditionally
सशर्त स्वीकृत, शर्त सहित स्वीकृत

access
पहुंच

access
पहुंच

access control
अभिगम नियंत्रण - यह एक सुरक्षा उपाय है, जिसके अंतर्गत कुछ चुनिंदा व्यक्ति ही कम्प्यूटरका प्रयोग करते हुए उसमें संचित फाइलोंमें कार्य कर सकते हैं

access time
अभिगम समय कम्प्यूटर से डाटा मांगे जाने और कम्प्यूटर द्वारा डाटा प्रस्तुत किये जाने के बीज लगनेवाला समय

according to
के अनुसार

according to convention
परंपरा के अनुसार

accordingly
तदनुसार

accordingly, it has been decided
तदनुसार, यह निश्चय किया गया है

account in operation
प्रयोग में रहनेवाला खाता

accountability
जवाबदेही, उत्तरदायित्व

Accountant
लेखाकार

Accountant in charge of Branches
प्रभारी शाखा लेखाकार

Accountant of Branches
शाखा लेखाकार

accounted for
... के संदर्भमें, .... को हिसाब में लिया गया

accounting year
लेखा वर्ष

Accounts Division
लेखा प्रभाग

Accounts Officer
लेखा अधिकारी

accrately
यथार्थत, यथार्थ रुप से

accuse
अभियोग लगाना

acknowledge receipt
पावती भेंजे, प्राप्ति सूचना दें

acknowledgement awaited
प्राप्ति-सूचनापावती की प्रतीक्षा है

acknowledgement card
प्राप्ति सूचना कार्डपावती कार्ड

acknowledgement due
रसीद, रसीद सहित

acknowledgement form
पावती फार्म

acknowledgement received
प्राप्ति सूचना मिली

acknowledgement sent
प्राप्ति सूचना पावती भेजी गयी

acknowlegement
प्राप्ति स्वीकार करना, पावती देना

acoustic coupler
ध्वनि योजक - ऐसा यंत्र जो कम्प्यूटर के स्मृति कोष में संचित चुम्बकीय आंकडों को ध्वनि संकेतोंमें परिवर्तित करता है, ताकि आकडों को फोन के माध्यम से दूसरे स्थान पर स्थित कम्प्यूटर को भेजा जा सके

acoustic hood
ध्वनि रोधक - प्रिंटर के ऊपर रखा जानेवाला एक कवर जो आवाज को कम कर देता है

acquire
अर्जन करना

acquit
दोषमुक्त करना

acquitance roll
वेतन प्राप्ति पंजीरजिस्टर, भुगतान पंजी

acquittal
दोषमुक्ति

acquittance
भरपाई, निस्तारण

act of commission and ommission
कृताकृत, भूल चूक

act of misconduct
कदाचार, दुराचार

Acting Accountant
कार्यकारी लेखाकार

acting allowance
कार्यकारी भत्ता

acting in good faith
सद्भाव से कार्यकार्रवाई करते हुए

Acting Manager (Head Office)
कार्यकारी प्रबंधक (प्रधान कार्यालय)

Acting Manager or Agent
कार्यकारी प्रबंधक अथवा एजेंटाभिकर्ता

action may be taken as proposed
यथाप्रस्तावित कार्रवाई की जाए

action oriented
कार्यप्रधान, कार्योन्मुख

active file
सक्रिय फाइल कम्प्यूटर के स्मृति कोषमें संचित फाइलोंमें से एक जिस पर कार्य किया जा रहा हैं

actual strength
वास्तविक संख्या

actually employed
वास्तव में नियुक्त

actuals
वास्तविक आकडे

ad valorem
यथामूल्य, मूल्यानुसार

ad valorem
यथामूल्य, मूल्यानुसार

ad-hoc
तदर्थ

ad-hoc benefit
तदर्थ लाभ

ad-hoc indent
तदर्थ मांगपत्र

addendum
अनुशेष

Additional Agricultural Consultant
अपर कृषि परामर्शदातासलाहकार

Additional Chief Development Officer
अपर मुख्य विकास अधिकारी

Additional Chief Manager
अपर मुख्य प्रबंधक

Additional Chief Officer
अपर मुख्य अधिकारी

Additional Director
अपर निदेशक

additional grant
अतिरिक्त अनुदान

additional invoice
अतिरिक्त बीजकैन्वायस

additional limit
अतिरिक्त सीमा

Additional officer
अपर अधिकारी

additional surcharge
अतिरिक्त अधिभार

adequacy
पर्याप्तता

adhere
दृढ रहना, अनुवर्जन करना

adjusting by transfer
अंतरण द्वारा समायोजन

adjusting journal entry
समायोजन बहीजर्नल प्रविष्टि

Administration Division
प्रशासन प्रभाग

Administration Section
प्रशासन अनुभाग

administrative action
प्रशासनिक कार्रवाई

administrative approval may be obtained
प्रशासनिक अनुमोदन प्राप्त किया जाए

administrative convenience
प्रशासनिक सुविधा

administrative exigencies
प्रशासनिक आवश्यकता

Administrative Officer
प्रशासनिक अधिकारी

administrative sanction
प्रशासनिक मंजूरी

admissibility of allowance
भत्ते की स्वीकार्यता

admission with permission
अनुमती लेकर ही प्रवेश कीजिए, अनुमती से ही भीतर आइए

advance
अग्निम

advance action taken
अग्रिम कार्रवाई की गयी

advance arrangement made
अग्रिम व्यवस्था की गयी

advance asked for
माँगी गयी अग्रिम राशि

advance copy
अग्निम प्रति

advance copy called for
अग्रिम प्रति मांगी गयी

advance granted
अग्रिम राशि प्रदत्तमंजूर की गयी

advance increment
अग्रिम वेतन वृद्धि

advance intimation given/sent
अग्रीम सूचना दी गयीभेजी गयी

advance leave sanctioned
अग्रिम छुट्टी मंजूर की गयीस्वीकृत

advance obtained
अग्रिम राशि प्राप्त

advance pay granted
अग्रिम वेतन मंजूर

advance payment
अग्रिम भुगतान

advance payment guaranteed
अग्रिम भुगतान गारंटीकृत है

advance payment warranted
अग्रिम भुगतान की अपेक्षा है

advance received
अग्रिम राशि प्राप्त

advance telexed
अग्रिम राशि की सूचना टेलेक्स से दी गयी

adverse
प्रतिकूल

adverse effect
प्रतिकूल प्रभाव

adverse entry
प्रति प्रविष्टी

advertise
विज्ञापन लेना, विज्ञापित करना

advertise on all India basis
अखिल भारतीय आधार पर विज्ञापन दिया जाए

advertise selectively
चयनात्मक रुप से विज्ञापन दिया जाए

advertise the posts locally
स्थानीय रुप से पदोंका विज्ञापन दिया जाए

advertisement
विज्ञापन

advertisement not necessary
विज्ञापन आवश्यक नहीं है

advice
सूचना, सलाह

advice acknowledged
सूचना की पावती भेजी गयी

advice awaited
सूचना की प्रतीक्षा है

advice expected
सूचना प्रतीक्षितकी प्रतीक्षा है

advice illegible
सूचना अपाठ्य है

advice letter
सूचना पत्र

advice not clear
सूचना स्पष्ट नहीं है

advice note
संज्ञापन पत्र

advice note awaited
सूचना नोट की प्रतीक्षा है

advice receipt
सूचना प्राप्तिरसीदपावती

advice received
सूचना प्राप्त

advice sent
सूचना प्रेषितभेजी गयी

advise concerned party
संबंधित पक्षपार्टी को सूचित करें

advise immediately
तत्काल सूचित करें

Adviser
परामर्शदाता, सलाहकार

Adviser in Charge
प्रभारी परामर्शदाता

advisor
सलाहकार

advisory board
परामर्श मंडलबोर्ड, सलाहकार बोर्डमंडल

advisory committee
सलाहकार समिति

advisory committee constituted
परामर्शदात्रीसलाहकार समितिकमेटी गठित की गई है

advisory council
सलाहकार परिषद

advisory service
परामर्शी सेवा

advocate
अधिवक्ता, एडवोकेट, पक्ष समर्थन

affidavit
शपथपत्र, हलफनामा

affirm
अभिपुष्ठ करना, प्रतिज्ञा करना (विधि)

afflicted by
..... द्वारा प्रभावित

aforesaid
उपयुरक्त, पूर्वोक्त, पहले कहा गया

after adequate consideration
पर्याप्त विचार के बाद

after careful consideration
ध्यानपूर्वक विचार करने के बाद

after consultation with
......से परामर्श करने के बादकरके

after giving serious thought
गंभीरता पूर्वक विचार करने के बाद

after proper examination
उचित परीक्षण के बाद

age group
आयु समुह

age limit
आयु सेवा

age of retirement
सेवा निवृत्ति की आयु

agenda
कार्यसूची

agenda for board meeting
बोर्ड की बैठक के लिए कार्यसूची

agenda items
कार्यसूची की मदें

agenda notes
कार्यसूची टिप्पणियां

agenda notes
कार्यसूची टिप्पणियां

Agent
एजेंट

agitation
आंदोलन

Agricultural and SSI Finance Officer
कृषि और लघु उद्योग वित्त अधिकारी

Agricultural Assistant
कृषि सहायक

Agricultural Assistant
कृषि सहायक

Agricultural Clerk
कृषि लिपिक

Agricultural Consultant
कृषि सलाहकार

Agricultural Extension Officer
कृषि विस्तार अधिकारी

Agricultural Officer
कृषि अधिकारी

Agronomist
शस्य विज्ञानी

Air conditioning Mechanic
वातानुकूलन मिस्त्री

Air conditioning Plant Helper
वातानुकूलन संयंत्र सहायक मददगार

Air conditioning plant operator
वातानुकूलन संयंत्र परिचालक

air gap
सूक्ष्म अंतराल कम्प्यूटर में लेखन पठन हेड और डिस्क के बीच रहनेवाला अंतर

align
समरेखित करना - यह सुनिश्चित करना कि प्रिंट किये जानेवाले अक्षरों के बीच उचित अंतर और साम्यता है

alignment
समरेखण - छापे जानेवाले अक्षरों तथा शब्दों के बीच उचित अंतर और साम्यता

all concerned should note carefully
सभी संबंधित व्यक्ति इसे ध्यान से नोट कर लें

all oncerned to note
सभी संबंधित व्यक्ति नोट करेंध्यान दें

allegation
अभिकथन, आरोप

allocation of quarters
क्वार्टर्स का आबंटन

allocation of work
काम का आबंटन

Allotment Section
आबंटन अनुभाग

allow
भत्ता

allow
भत्ता

allowance
एकांतर, विकल्प

Alt
आल्ट कम्प्यूटर की बोर्ड की एक 'की' जिसके साथ कोई अन्य 'की' दबाने से उस 'की' का कार्य बदला जा सकता है

amended to read as
इस प्रकार संशोधित किया गया कि

amendment
संशोधन

amendment made to
...में संशोधन किया गया

amenity
विश्लेषण करना

American National Standards Institute (ANSI)
अमेरिकन नैशनल स्टैंडर्ड इंस्टीट्यूट (आन्सी)

American standard code for information interchange
अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इन्फर्मेशन इंटरचेन्ज (अस्की) ASCII

amount called up
मांगी गयी राशिरक्कम

amount drawn
निकाली गयीआहरित राशिरकम

amount due from
.....से प्राप्त राशिरकम

amount due to
....को देय राशिरकम

amount encashed
भुनायी गयी राशिरकम

amount of bill
बिलहुंडी की राशिरकम

amount overdue
अतिदेय राशिरकम

amount realised
वसूली गयी राशिरकम

an assurance of
.....का आश्वासन

analysis
विश्लेषण

annexure
संलग्नक

anniversary
वर्षगांठ

annual accounts
वार्षिक लेखे

annual audit
वार्षिक लेखा परीक्षा

annual general body meeting
वार्षिक सामान्य बैठक

annual net profit
वार्षिक निवल लाभ

annuity
वार्षिक

Annuity Deposit Section
वार्षिक जमा विभाग

annul
निष्प्रभावित करना, बातिल करना

anomaly
असंगति, विषमता

anomaly
असंगति, विषमता

anonymous complaint
गुमनामानामनामहीन शिकायत

apart from
....... के अलावा

apex
शीर्षस्थ, शीर्ष, सर्वोच्च

apology
क्षमायाचना

appeal
अपील, अपील करना

append
अनुबद्ध करना किसी विद्यमान फाइल अथवा रिकार्ड में अतिरिक्त डाटा जोडना

appendix
परिशिष्ट

appliance computer
पूर्णतया तैयार कम्प्यूटर पूर्णतया तैयार कम्प्यूटर जो खरीदने के पश्चात तुरंत ही चलाया जा सकता है

application
अनुप्रयोग कम्प्यूटर द्वारा किए जानेवाले या किए जा सकनेवाले कार्य

application oriented language
अनुप्रयोग अभिमुख भाषा प्रोगामिंग की ऐसी भाषा जो प्रयोक्ता को समस्याएं हल करने की अनुमति देती है

applications package
अनुप्रयोग पैकेज कम्प्यूटर प्रोग्रामों और मैन्युअल का पूरा सेट जिसमें किसी कार्य विशेष (जैसे वेतन पत्रक, स्टॉक नियंत्रण, टैक्स) के सभी पक्षोंको शामिल किया जाता है

appoint
नियुक्त करना

appointee
नियुक्त व्यक्ति

appointment
नियुक्ति

Appointment and Remuneration Section
नियुक्ति और पारिश्रमिक अनुभाग

Appraiser
मूल्यांकनकर्ता

appreciation
सराहनावृद्धि

appreciation of cost
लागत में वृद्धि

appreciation of currency
मुद्रा की मूल्य वृद्धि

Apprentice Clerk
शिक्षु लिपिकक्लार्क

Apprentice Officer
शिक्षु अधिकारी

approach
पहुंच, दृष्टिकोण

appropos query raised by arbitration
.... विवाचन द्वारा उठाये गये प्रश्न के संदर्भ में

appropriate head
उपयुक्त शीर्ष

approval
अनुमोदन

approved as per remarks in the margin
मार्जिनहाशिये की टिप्पणियोंअभ्युक्ति के अनुसार

approved as proposed
प्रस्तावानुसार, अनुमोदित, यथाप्रस्ताव अनुमोदित

approved candidate
अनुमोदित उम्मीदवार

approved subject to
...के अधीनकी शर्त पर अनुमोदित

arbitrary
मनमाना

arbitration
विवाचन, माध्यस्थम् (विधि)

arbitration tribunal
विवाचन अधिकरण

arbitrator
मध्यस्थ, विवाचक

arbitrator
मध्यस्थ, विवाचक

Architect
आर्किटेक्ट, वास्तुविद

Area Manager
क्षेत्र प्रबंधक

argument
बहस, तर्क

Armed Guard
सशस्त्र रक्षक

Armed Guard cum Peon
सशस्त्र रक्षक व चपरासी

arrangement
व्यवस्था

arrangement may be made to translate the .... into Hindi
कृपया...... का हिन्दी अनुवाद करने की व्यवस्था करें

arrangement of files
पंजिकाओंफाइलों की व्यवस्थाका प्रबंध

arrears
बकाया

arrival
आगमन

Art Section
कला अनुभाग

article
अनुच्छेदवस्तुलेख, निबंध

Artist
कलाकार

as a last resort
अंतिम उपाय के रुप में

as a matter of cautiion
सावधानी के तौर पर

as a matter of fact
वस्तुतः

as a matter of right
साधिकार, अधिकार के रुपमें

as a matter of right
साधिकार, अधिकार के रुपमें

as a precautionary measure
....एहतियात के तौर पर

as a rule
नियमतः, आम तौर पर

as a whole
कुल मिलाकर, समग्र रुप से, समग्रतः

as above
उपयुरक्त प्रकाररुप से, जैसे कि ऊपर दियाकहा गया है

as against
....की तुलना में, के मुकाबले....

as amended
यथासंशोधित, संशोधन के अनुसार

as an elective subject
ऐच्छिक विषय के रुप में

as and when
जब कभी

as at the end of
.......के अंत में

as before
पूर्ववत्, यथापूर्व

as compared to
.....की तुलना में

as compared with
.....की तुलना में

as defined
यथापरिभाषित

as desired by
...काके इच्छानुसार

as determined
यथा निर्धारित

as directed by
......के निदेशानुसार

as early as possible
यथाशीघ, जितनी जल्दी हो सके

as far as possible
यथासंभव, जहां तक संभव हो

as far as practicable
यथाव्यवहार्य, जहां तक व्यवहार्य हो

as follows
निम्नप्रकार, नीचे लिखे अनुसार

as he thinks fit
जैसा वह ऊचित समझे

as informed therein
जैसा कि उसमें सूचित किया गया है

as instructed therein
उसमें बताये अनुदेश के अनुसार

as is, where is
जैसा है, जहाँ है

as it is well known to you
जैसा कि आपको अच्छी तरह मालूम है

as it stands
जैसी स्थिति आज है

as laid down
यथानिर्धारित

as may be necessary
यथावश्यक, जैसा आवश्यक हो

as mentioned
उल्लिखत, यथोल्लिखित

as mentioned therein
जैसा कि उसमें उल्लेख किया गया है

as modified
यथाआशोधित, आशोधित रुप में

as per
... के अनुरुप, ......के अनुसार

as per advice
सूचना के अनुसार

as per assessment
मूल्यांकन के अनुसार

as per cash book
नकदी बही के अनुसार

as per details below
नीचे लिखे ब्योरे के अनुसारानुरुप

as per list enclosed/attached
संलग्न सूची के अनुसार

as per regulations
विनिमयोंके अनुसार

as per request
अनुरोध के अनुसार

as per rules
नियमों के अनुसार

as proposed
यथाप्रस्तावित, प्रस्तावानुसार

as regards
...के बारे मेंसंबंध मेंविषयमें

as required
आवश्यकतानुसार, जैसी आवश्यकता हो

as result of
.....के फलस्वरुप....के परिणामस्वरुप

as revised
यथा परिशोधित, परिशोधन के अनुसार

as soon as
यथाशीघ, ज्यों ही

as soon as possible
यथासंभव शीघता से

as the case may be
यथास्थिति, जैसी स्थिति हो

as the circumstances may require
जैसा परिस्थिति के अनुसार अपेक्षित हो

as usual
सदा की तरह, हमेशा की तरह

ascertain
अभिनिश्चित करना

aspect
पहलू, पक्षदृष्टि

assembly
सभाजमाव

assembly
सभाजमाव

assessee
निर्धारिती

assessment
निर्धारण

assets
परिसम्पत्तियां, आस्तियां

assignee
समनुदेशिती

assignment
समनुदेशनसुपुर्द काम

assignor
समनुदेशंक

Assistant
सहायक

Assistant (Foreign Staff)
सहायक (बाह्य कर्मचारी)

Assistant Accountant
सहायक लेखाकार

Assistant Accountant (Officer Grade II)
सहायक लेखाकार (अधिकारी ग्रेड ईई)

Assistant Accountant of Branches
सहायक शाखा लेखाकार

Assistant Accounts Officer
सहायक लेखा अधिकारी

Assistant Advance Officer
सहायक अग्रिम अधिकारी

Assistant Agent
सहायक एजेंटाभिकर्ता

Assistant Architect
सहायक आर्किटेक्टवास्तुविद

Assistant Area Manager
सहायक क्षेत्र प्रबंधक

Assistant Branch Manager
सहायक शाखा प्रबंधक

Assistant Cashier
सहायक खजांची

Assistant Cashier (Cash Clerk)
सहायक खजांची (रोकड लिपिकक्लर्क)

Assistant Cashier cum Clerk
सहायक खजांची व लिपिकक्लर्क

Assistant Cashier cum Godown Keeper
सहायक खजांची व गोदाम रक्षक

Assistant Chief Accountant
सहायक मुख्य लेखाकार

Assistant Chief Officer
सहायक मुख्य अधिकारी

Assistant Controller
सहायक नियंत्रक

Assistant Currency Officer
सहायक मुद्रा अधिकारी

Assistant Development Officer
सहायक विकास अधिकारी

Assistant Director
सहायक निदेशक

Assistant Divisional Manager
सहायक प्रभागीयमंडल प्रबंधक

Assistant Economist
सहायक अर्थशास्त्री

Assistant Engineer
सहायक इंजीनियराभियंता

Assistant Engineer (Civil)
सहायक इंजीनियर (सिविल)

Assistant Engineer (Electrical)
सहायक इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)

Assistant Establishment Officer
सहायक स्थापना अधिकारी

Assistant Exchange Control Officer
सहायक विदेशी मुद्रा नियंत्रण अधिकारी

Assistant Financial Controller
सहायक वित्तीय नियंत्रक

Assistant General Manager
सहायक महा प्रबंधक

Assistant General Manager (Accounts)
सहायक महा प्रबंधक (लेखा)

Assistant General Manager (Administration and Planning)
सहायक महा प्रबंधक (प्रशासन एवं आयोजना)

Assistant General Manager (Central Zone)
सहायक महा प्रबंधक (मध्य अंचल)

Assistant General Manager (Credit Lines)
सहायक महा प्रबंधक (ऋण व्यवस्था)

Assistant General Manager (Development)
सहायक महा प्रबंधक (विकास)

Assistant General Manager (Industrial trade Advances and Foreign Department)
सहायक महा प्रबंधक (उद्योग व व्यापार अग्निम और विदेश कार्य विभाग)

Assistant General Manager (Northern Zone)
सहायक महा प्रबंधक (उत्तरी अंचल)

Assistant General Manager (Operations)
सहायक महा प्रबंधक (परिचालन)

Assistant General Manager (Personnel)
सहायक महा प्रबंधक (कार्मिक)

Assistant General Manager (Priority Sector advances)
सहायक महा प्रबंधक (प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र अग्रिम)

Assistant General Manager (Southern Zone)
सहायक महा प्रबंधक (दक्षिणी अंचल)

Assistant General Manager (Western Zone)
सहायक महा प्रबंधक (पश्चिमी अंचल)

Assistant General Manger (Eastern Zone I)
सहायक महा प्रबंधक (पूर्वी अंचल ई)

Assistant Head Cashier
सहायक प्रधान खजांची

Assistant Industrial Finance Officer
सहायक औद्योगिक वित्त अधिकारी

Assistant Inspector
सहायक निरीक्षक

Assistant Inspector (Head Quarter)
सहायक निरीक्षक (मुख्यालय)

Assistant Inspector of Branches
सहायक शाखा निरीक्षक

Assistant Law Officer
सहायक विधि अधिकारी

Assistant Legal Adviser
सहायक विधि परामर्शदाता

Assistant Loans Superintendent
सहायक ऋण अधीक्षक

Assistant Manager
सहायक प्रबंधक

Assistant Manager (Administration)
सहायक प्रबंधक (प्रशासन)

Assistant Manager (Advances)
सहायक प्रबंधक (अग्रिम)

Assistant Operations Supervisor
सहायक परिचालन पर्यवेक्षक

Assistant Personnel Officer
सहायक कार्मिक अधिकारी

Assistant Private Secretary to Chairman
अध्यक्ष का सहायक निजी सचिव

Assistant Regional Manager
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक

Assistant Research Officer
सहायक अनुसंधान अधिकारी

Assistant Rural Credit Officer
सहायक ग्रामीण ऋण अधिकारी

Assistant Secretary
सहायक सचिव

Assistant Secretary (Development)
सहायक सचिव (विकास)

Assistant Secretary (Zone A)
सहायक सचिव (अंचल क)

Assistant Staff Officer
सहायक स्टाफ अधिकारी

Assistant Superintendent
सहायक अधीक्षक

Assistant to the Electrician
बिजली मिस्त्री का सहायक

Assistant Treasurer
सहायक कोषपाल

Assistant Zonal Manager
सहायक अंचल प्रबंधक

assume
ग्रहण करना, कल्पना करना

assumption made
अनुमान लगाया गया, अनुमानित

assurance granted
आश्वासन दिया गया

assure
आश्वस्त करना

asterisk
तारक चिन्ह कम्प्यूटर कार्योंमें इस संकेत का चिन्ह गुणा का संकेत दर्शाने के लिए किया जाता है

asumption of charge
कार्यभार ग्रहण

at a glance
एक दृष्टिसे, एक नजरमें

at a time
एक समय पर, एक बार में

at an early date
जल्दी, शीघ

at any rate
किसी भी दशा में

at any stage
किसी भी अवस्था में

at once
तत्काल, फौरन, तुरंत

at par
सममूल्य पर

at random
यादृच्छिक

at source
स्त्रोत पर

at the close of business
कारबार समाप्त होने परकी समाप्ति पर

at the close of the day
दिन की समाप्ति पर

at the commencement of
....के प्रारंभ होने पर

at the discretion of
......के विवेक के अनुसार

at the earliest
शीघातिशीघ, जल्दी से जल्दी, अत्यंत शीघ

at the instance of
...के कहने परकी प्रेरणा सेके अनुरोध पर

at the rate of
की दर पर

at your earliest convenience
आपकी सुविधानुसार जितनी जल्दी हो सके

at your end also
आपके यहां भी

atleast
कम से कम

attach
१ साथ लगाना, संलग्न करना २ कुर्क करना, कुर्क

attached to
......से संबद्ध

attempt
प्रयत्न करना, प्रयत्न

attendance register
हाजिरीउपस्थिति पंजीरजिस्टर

Attendant
परिचर

attention is invited to
.....की ओर ध्यान आकर्षित किया जाता है

attention required/needed
ध्यान अपेक्षित हैआवश्यक है

attest
अनुप्रमाणित करना, साक्ष्यांकित करना

attestation
अनुप्रमाण, साक्ष्यांकन, तसदीक

Attorney
मुख्तार, न्यायवादी

audience
श्रोता

audio visual
श्रव्य दृश्य

Audit Assistant
लेखा परीक्षा सहायक

Audit Clerk
लेखा परीक्षा लिपिकक्लर्क

Audit Section
लेखा परीक्षा अनुभाग

Auditor
लेखा परीक्षक

auditorium
प्रेक्षागृह, सभागार

authorised dealer of foreign exchange
विदेशी मुद्रा का प्राधिकृत व्यापारी

Authorised Dealers and Exchange
प्राधिकृत व्यापारी तथा विनिमय बाजार

Authorised Signatory
प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता

available
प्राप्य, उपलब्ध

average
औसत

avoid
परिहार करना, बचना, टालना

avoidable
परिहार्य

avouched age
घोषित आयु

await further comments
और टिप्पणियोंअभिमतोंकी प्रतीक्षा करें

await further details
और ब्योरे की प्रतीक्षा करें

await further report
और रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जाए

await reply
उत्तर की प्रतीक्षा की जाए

award
१ पंचाट, अधिनिर्णय २ पुरस्कार

awarding authority
पंचाट प्राधिकारी, अधिनिर्णय प्राधिकारी